Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAmbulance Drivers Strike in Saran District Ends After Agreement

आठ दिनों से चल रही एंबुलेंस चालकों की हड़ताल समाप्त

सारण जिले में 102 एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल समझौते के बाद समाप्त हो गई है। इस हड़ताल के खत्म होते ही मरीजों ने राहत की सांस ली है। एंबुलेंस संघ के प्रदेश संयोजक ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 27 Jan 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
आठ दिनों से चल रही  एंबुलेंस चालकों की हड़ताल समाप्त

छपरा, हमारे संवाददाता। सारण जिले में पिछले 8 दिनों से चल रही 102 एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को समझौता के बाद समाप्त हो गयी। हड़ताल समाप्त होते ही मरीजों ने राहत की सांस ली है। यह जानकारी एंबुलेंस संघ के प्रदेश संयोजक सह जिला अध्यक्ष मुबाशिर हुसैन ने दी है। उन्होंने बताया कि सम्मानजनक समझौता के बाद हम सभी एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन ने हड़ताल को समाप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि सरकारी छुट्टी के दिन एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन को डबल मानदेय देने की बात कंपनी के द्वारा की गई है। दुर्घटना बीमा होगा और दूसरे जिले में किसी भी टेक्नीशियन और एंबुलेंस चालक का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। फरवरी माह से नियुक्ति प्रदान की जाएगी। मालूम हो कि एंबुलेंस चालक अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल चले गए थे। राहुल राय, परमेश्वर राय, अजय कुमार ओझा, सुधीर कुमार सद्दाम मझारी सचिव मिथिलेश कुमार, आनंद कुमार, अजीत कुमार, मुकुल कुमार, प्रभात कुमार, कामता कुमार विकास कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, राजेश राम विशाल कुमार दिनेश कुमार आदि ने खुशी जाहिर की है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें