एम्बुलेंस चालक व टेक्नीशियन ने की हड़ताल, कामकाज बाधित
ओपीडी के समीप धरना पर बैठे एंबुलेंस कर्मी पेज तीन की लीड छपरा, हमारे संवाददाता।एम्बुलेंस चालक व टेक्नीशियनों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इसकी वजह से कामकाज बाधित हो गया है।निजी एम्बुलेंस के सहारे मरीज...
छपरा, हमारे संवाददाता।एम्बुलेंस चालक व टेक्नीशियनों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इसकी वजह से कामकाज बाधित हो गया है।निजी एम्बुलेंस के सहारे मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। टेक्नीशियन के हड़ताल की वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों को भी दिक्कत हो रही है। अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में 102 एम्बुलेंस के चालक व टेक्नीशियन छपरा सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी के पास धरना पर बैठ गए l इनका कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। उनकी मांगों में प्रमुख रूप से पिछले तीन माह की बकाया राशि का भुगतान, सभी कर्मचारियों को समायोजित करना, श्रम संसाधन अधिनियम से जो मजदूरी निर्धारण करना व अन्य शामिल हैं।हड़ताल में पूरे जिले के 102 एंबुलेंस के चालक व टेक्नीशियन का सहयोग मिल रहा है। एंबुलेंस संघ के प्रदेश संयोजक सह जिला अध्यक्ष मुबाशिर हुसैन ने बताया कि सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जो हमारी उचित मजदूरी है वह नहीं दी जा रही है। श्रम संसाधन अधिनियम के तहत जो मानदेय मिलना चाहिए वह नहीं दिया जा रहा है। इसी के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई है। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन व एंबुलेंस चालक करीब सारण जिले में 250 से अधिक हैं। हम सभी को बाध्य होकर हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोगों से 12 घंटे की ड्यूटी ली जा रही है। उसके मुताबिक जो मजदूरी है वह नहीं दी जा रही है। कम से कम 18हजार रुपए व आठ घंटे की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। राजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला सचिव गफार अंसारी ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी। मांगें पूरी होने तक हम अनिश्चितकाल हड़ताल पर डटे रहेंगे। मरीजों की परेशानी बढ़ी इधर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पर जाने से जिले में मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें निजी एंबुलेंस से पटना या छपरा सदर अस्पताल मरीज को लेकर आना पड़ रहा है। पटना जा रहे बनियापुर के त्रिलोकी प्रसाद ने कहा कि भाई को भर्ती कराने के लिए ज्यादा पैसा दे कर निजी एम्बुलेंस लेना पड़ा। आंदोलन कर रहे कर्मियों के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सचिन मिथिलेश कुमार, आनंद कुमार, अजीत कुमार, मुकुल कुमार, प्रभात कुमार, कामता कुमार विकास कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, राजेश राम, विशाल कुमार, दिनेश कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।