Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAll India Memorial Football Tournament Begins in Dighwara Featuring Teams from West Bengal and Jharkhand

राम जंगल सिंह अखिल भारतीय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट आज से

दिघवारा में स्व. राम जंगल सिंह अखिल भारतीय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार से शुरू होगा। उद्घाटन मैच दुर्गापुर फुटबॉल क्लब और साउथ ईस्टर्न रेलवे के बीच होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मनोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 6 Feb 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
राम जंगल सिंह अखिल भारतीय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट आज से

दिघवारा निसं। रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज के तत्वावधान में स्व. राम जंगल सिंह अखिल भारतीय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट जयगोविंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में शुक्रवार से शुरू होगा।आयोजन समिति के अध्यक्ष व जनसुराज के नेता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उद्घाटन मैच 7 फरवरी को दुर्गापुर फुटबॉल क्लब पश्चिम बंगाल और साउथ ईस्टर्न रेलवे चक्रधरपुर झारखंड के बीच होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती करेंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा।8 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल मैच एक्वा फुटबॉल अकादमी रांची व मॉडर्न स्पॉटिंग क्लब दिल्ली के बीच खेला जाएगा और दोनों मैचों की विजित टीमों के बीच 9 फरवरी को फाइनल मैच का आयोजन होगा। केस उठाने के विवाद में मारपीट में 2 घायल मशरक। मशरक के गंडामण गांव में केस उठाने के विवाद को लेकर मारपीट में पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी मशरक में हुआ। घायलों में अजय राम और गुड़िया देवी शामिल हैं। बताया गया कि पहले से चल रहे केस के उठाने का दबाव देने का विरोध करने पर मारपीट की गयी। डेरनी में शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार दरियापुर।डेरनी पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने खानपुर से देसी शराब के साथ प्रेमचंद सिंह को गिरफ्तार किया है।वहीं सुल्तानपुर गांव में छापेमारी कर रमेश राम को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। परसा पुलिस ने शराबी को भेजा जेल परसा। स्थानीय पुलिस में थाना क्षेत्र के हाई स्कूल चौक के समीप नशे में धूत एक शराबी को गिरफ्तार किया।पकड़ा गया शराबी मकेर थाना क्षेत्र के कस्बा मकेर का जितेंद्र मांझी बताया गया है।पुलिस ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गुरुवार की दोपहर बाद शराबी को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें