वायु सेना के सूर्य किरण व आकाश गंगा का गवाह बनेंगे सारणवासी
छपरा में 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर वायु सेना की सूर्य किरण और आकाश गंगा टीमें प्रदर्शन करेंगी। हजारों लोग पटना के गंगा पथ पर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांसद...

छपरा, एक संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर वायु सेना के सूर्य किरण व आकाश गंगा का 23 अप्रैल सारणवासी गवाह बनेंगे । पटना के गंगा पथ पर आयोजित कार्यक्रम में सारण से हजारों लोग शामिल होंगे। सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल से सारण के लोगों में इसको लेकर उत्सुकता है। बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव शौर्य दिवस के रूप में जिले के विभिन्न जगहों पर बुधवार को मनाया जाएगा।1857 के भारतीय संग्राम के प्रमुख नेता बाबू वीर कुंवर सिंह को पहली बार भारतीय वायुसेना के द्वारा आकाश से उनकी तस्वीरों के साथ सलामी दी जायेगी। इस अद्भुत नजारा का गवाह वहां कार्यक्रम में उपस्थित लोग बनेंगे। सारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उनके संसदीय क्षेत्र के अलावा हाजीपुर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज, पटना के अलावा कई जिलों से लोग इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए पहले से ही लोग तैयारी कर चुके हैं। भारतीय वायुसेना के प्रतिष्ठित सूरज किरण एरोबेटिक टीम व आकाश गंगा टीम के पैरा जंपर्स का अद्वितीय साहसिक प्रदर्शन का लोग नजारा उठायेंगे। मालूम हो कि बाबू वीर कुंवर सिंह बिहार के भोजपुर जिले के जगदीश पुर गांव के रहने वाले थे। सारण के भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार साह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह,पूर्व महामंत्री शत्रुघ्न भगत ने बताया कि सारण से हजारों लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कई जगहों पर लोगों को आने-जाने की भी व्यवस्था की गई है। शहर समेत जिले के विभिन्न जगहों पर बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया जायेगा। समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित कर बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।