नामांकन पखवारा आयोजित कर होगा दाखिला
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
नामांकन पखवारा आयोजित कर होगा दाखिला
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर विभिन्न सरकारी विद्यालयों में एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच नामांकन पखवारे का आयोजन किया जाना है। इसके अंतर्गत छह से 14 आयु वर्ग के अनामांकित व बाहर से गांव लौट बच्चों की पहचान कर उनकी उम्र के अनुसार की कक्षाओं में उनका नामांकन सुनिश्चित किया जायेगा। इस संदर्भ में शुक्रवार को राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी किया गया। शनिवार को भी इस संदर्भ में प्रखंड स्तर पर साधन सेवी एवं साक्षरता केआरपी के साथ बैठक होगी। जिसमें नामांकन पखवाड़े से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे। यह बैठक 11:30 से दोपहर 1:30 के बजे आयोजित की जायेगी जिसमें छपरा बनियापुर, एकमा, रिविलगंज, गरखा, दरियापुर, पानापुर, मढ़ौरा, सोनपुर,इसुआपुर, मसरख, तरैया आदि प्रखंडों के साधन सेवी व केआरपी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।