पीएमसीएच से फरार अभियुक्त धनंजय सिंह ने किया आत्मसमर्पण
छपरा में, पीएमसीएच से फरार हुए आरोपी धनंजय सिंह ने पुलिस दबिश के बाद आत्मसमर्पण किया। गड़खा थानाध्यक्ष और उनकी टीम लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। धनंजय सिंह पर रेप कांड का आरोप है और उसकी गिरफ्तारी के...

छपरा, हमारे संवाददाता। पीएमसीएच से फरार अभियुक्त धनंजय सिंह ने पुलिस दबिश के बाद आत्मसमर्पण किया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। गड़खा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार और टीम के सदस्य लगातार छापेमारी कर रहे थे। उसके बाद इन्होंने आत्मसमर्पण किया। मालूम हो कि गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव का रहने वाला रेप कांड का आरोपी धनंजय सिंह शनिवार की सुबह इलाज के दौरान पीएमसीएच से फरार हो गया था। उसके खिलाफ कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। गड़खा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ने उसे 2 तारीख की रात्रि में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी और उल्टी शुरू होने के बाद सबसे पहले उसकी इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। फिर छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया। स्थिति गंभीर देख उसे पटना मेडिकल कॉलेज डॉक्टर ने रेफर कर दी। वहीं शनिवार की सुबह वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया था। सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बंदी धनंजय सिंह के सुरक्षा में पीएमसीएच में लगाए गए सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार , जमादार अजय प्रजापति, चौकीदार मितेंद्र राय, चौकीदार रमेश कुमार राय व रामबराई राय से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी। उसके भगाने का एक अलग मामला भी उसके खिलाफ पुलिस ने दर्ज की है। वहीं विचाराधीन कैदियों पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश भी दिया गया है। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।