Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAccident Involving Two Trucks and a Bus Injures Dozens of Kumbh Pilgrims Near Isuapur

इसुआपुर में कुंभ जाने वाली बस दुर्घटनाग्रस्त - दर्जनों श्रद्धालु घायल

इसुआपुर बाजार के आतानगर मोड़ के पास दो ट्रक और एक यात्री बस की टक्कर में तीनों वाहनों के चालक समेत दर्जनों कुंभ श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को सीएचसी इसुआपुर में इलाज के लिए भेजा गया। बस मोतिहारी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 23 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
इसुआपुर में कुंभ जाने वाली बस दुर्घटनाग्रस्त -  दर्जनों श्रद्धालु घायल

बाजार के आतानगर मोड़ के पास दो ट्रक व एक यात्री बस की टक्कर तीनों वाहनों के चालक समेत दर्जनों कुंभ श्रद्धालु चोटिल फोटो- 11- इसुआपुर में कुंभ जाने वाली दुर्घटनाग्रस्त बस यदि हत्या पेज वन गयी तो तीन की लीड अन्यथा पांच की लीड लगाएं मोतिहारी को भी दें इसुआपुर, एक संवाददाता। इसुआपुर बाजार के आतानगर मोड़ के पास दो ट्रक व एक यात्री बस की टक्कर हो गई। तीनों चालक समेत दर्जनों कुंभ श्रद्धालु चोटिल हो गए। गनीमत यह रही कि सब्जी बाजार का समय होने के चलते लोगों की भीड़ भाड़ थी जिससे तीनों गाड़ियों की गति धीमी थी वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। तीनों गाड़ियों की टक्कर होने की सूचना पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कमल राम भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सीएचसी इसुआपुर ले गए। वहां उनका इलाज चल रहा है। मोतिहारी जिले के धनीमौल गांव से जा रही थी बस मिली जानकारी के अनुसार, बस मोतिहारी जिला के पतरीप्यार थाना क्षेत्र के धनीमौल गांव से प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी। इस बीच इसुआपुर बाजार के आतानगर मोड़ के पास छपरा की तरफ से आ रहे बालू लदे ट्रक व मशरक की ओर से छपरा की तरफ सीमेंट लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। वहीं मोतिहारी से छपरा की ओर कुंभ यात्रियों से भरी बस ने आगे जा रही ट्रक में ठोकर मार दी। इससे दर्जनों कुंभ यात्री घायल हो गए। ये श्रद्धालु हुए घायल घायलों में मोतिहारी जिला के थाना क्षेत्र पतरीप्यार गांव धनीमौल के श्यामलाल पासवान का पुत्र हरेंद्र पासवान, शंभू राम की पत्नी सोनाल देवी, रामबाबू सहनी की पत्नी गिरिजा देवी, स्वर्गीय रामनाथ साह की पत्नी सोना देवी, हरेंद्र पासवान की पत्नी गायत्री देवी, लाल बाबू साह की पत्नी रंभा देवी व राजाराम साह की पत्नी गायत्री देवी व अन्य शामिल है। इलाज सीएचसी इसुआपुर में चल रहा है। साथ लगाएं कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे ऑटो सवार छह लोग जख्मी दाउदपुर(मांझी)। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर बाजार के समीप ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर में ऑटो सावर आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में सीवान जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी दीपक शर्मा की पत्नी पिंकी देवी, सोमराज कुमार सहित छह लोग जख्मी बताए जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्रयागराज कुंभ में स्नान करने के लिए सभी लोग अपने गांव से एक ऑटो में सवार होकर ट्रेन पकड़ने छपरा जक्शन पर जा रहे थे इसी बीच छपरा की तरफ से आ रहे ट्रक और ऑटो के बीच दाउदपुर बाजार के समीप टक्कर हो गई। छह लोग जख्मी हो गए। ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीक के कलीनिक में भेजा गया और इसकी जानकारी परिजनों को दी। बाद में परिजनों के पहुंचने के बाद सभी लोग वापस अपने गांव के लिए रवाना हो गए। घटना में दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी होने की बात बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें