Hindi NewsBihar NewsChapra News75 positive patients found in the district number increased to 2227

जिले में मिले 75 पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 2227

जों के संख्या में काफी इजाफा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य प्रशासन की पॉजिटिव मरीज मिलने से नींद उड़ गई है। सिविल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 20 April 2021 07:40 PM
share Share
Follow Us on

आइसोलेशन वार्ड में 74 करोना पॉजिटिव मरीज भर्ती

हमारे संवाददाता

छपरा। सारण जिले में मंगलवार को 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 2227 हो गई है। पिछले तीन दिनों लगातार यहां आइसोलेशन वार्ड में पॉजिटिव मरीज की मौत हो रही है। मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह में मरीजों के संख्या में काफी इजाफा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य प्रशासन की पॉजिटिव मरीज मिलने से नींद उड़ गई है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र तथा सोनपुर तथा दिघवारा हॉट स्पॉट कोरोना वायरस को लेकर बनता जा रहा है। सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है । कोई ऐसा दिन नहीं है जो शहरी क्षेत्र में 50 से अधिक कोरोना वायरस मरीज नहीं मिल रहे हैं। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 500से अधिक हो गई है। कोविड-19 वायरस के रोकथाम के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसका नजरअंदाज लोग कर रहे हैं यही कारण है कि जिले में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है एक दूसरे में, इस पर हम सभी को भी ध्यान देना होगा। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2227 हो गई है। जिला स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि अब तक 108 कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। 2133 लोग होम आइसोलेशन में हंै।

सारण में अब तक 15 पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है मौत

सारण जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक ओर जहां लगातार बढ़ रही है वहीं अब तक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज जो गंभीर रूप से बीमार थे उनमें 15 लोगों की मौत हो चुकी है। दिघवारा में दो, एकमा में दो ,शहरी क्षेत्र में 6, गड़खा प्रखंड में एक, जलालपुर एक ,रिविलगंज एक ,परसा एक तथा सोनपुर में एक मरीज की मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें