Hindi NewsBihar NewsChapra News712 Ration Cards Cancelled in Jalalpur Due to Fraud Involvement of Middlemen

जलालपुर के 712 कार्डधारियों के राशनकार्ड हुए रद्द

पैनल वाली खबरें ई थी कि जिन लोगों ने उचित माध्यम से आरटीपीएस काउंटर से नए राशनकार्ड के लिए आवेदन किया था उसी आवेदन के नंबर पर बिचौलियों, दलालों एवं अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों की संलिप्तता से अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 5 Jan 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के 712 कार्डधारियों के राशनकार्ड रद्द कर दिए गए हैं। मालूम हो कि ये राशनकार्ड पूर्व सदर एसडीओ के कार्यकाल में बिचौलियों एवं दलालों के माध्यम से बनाए गए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी ने इन सभी राशनकार्डों के जांच का निर्देश दो महीने पहले बीडीओ को दिया था। जांच के क्रम में यह बात सामने आई थी कि जिन लोगों ने उचित माध्यम से आरटीपीएस काउंटर से नए राशनकार्ड के लिए आवेदन किया था उसी आवेदन के नंबर पर बिचौलियों, दलालों एवं अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों की संलिप्तता से अवैध वसूली कर फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के राशनकार्ड बना दिए गए थे। बीडीओ द्वारा इसकी जांच रिपोर्ट भेजे जाने के बाद सदर एसडीओ द्वारा कार्रवाई करते हुए इन सभी राशनकार्डों को रद्द कर दिया गया है। इससे बिचौलियों एवं दलालों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में एमओ संतोष कुमार ने बताया कि जितने राशनकार्ड फर्जी तरीके से बनाए गए थे उन्हें रद्द कर दिया गया है। तरैया बाजार में अलग अलग स्थलों पर अलाव की व्यवस्था तरैया। प्रखंड के तरैया बाजार में अलग-अलग स्थलों पर सीओ द्वारा अलावा जलवाया गया है। तरैया बाजार के बस स्टैंड, बैंक के समीप, तरैया मशरक मोड़ पर अलाव जलाया गया है। इस कड़ाके के ठंड में अलाव की सहारा यात्रियों एवं बाजार वासियों मिला। वहीं उसरी बाजार , पिखरेड़ा बाजार,पचड़ौर बाजार में भी सरकारी अलाव जलने की मांग बाजार वासियों ने स्थानीय प्रशासन से की है। पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के नेतृत्व में बने तीन हजार लोग सदस्य तरैया, एक संवाददाता। राजद पार्टी की चल रहे सदस्या अभियान के तहत राजद के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के नेतृत्व में लगभग तीन हजार लोग राजद की सदस्यता ग्रहण किये। इस सम्बंध में पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने बताया कि तरैया, इसुआपुर व पानापुर प्रखंड में सदस्यता अभियान चलाकर तीन हजार लोगों को राजद के सदस्य बनाया गया है। अभियान में राजद जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव,पूर्व मुखिया बीरबहादुर राय, डॉ रामजी रौशन,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि टनटन जी,मुना यादव,अशोक यादव शामिल थे। सड़क दुर्घटना चौकीदार गंभीर जख्मी तरैया। थाना क्षेत्र के तरैया-मढौरा एसएच 73 मुख्य सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में एक चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। जख्मी चौकीदार भगवतपुर निवासी उपेन्द्र सिंह का उपचार एक निजी अस्पताल में किया गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि उपचार के लिए दो दिनों का अवकाश दिया गया है। शिक्षक के असामयिक निधन पर जताया शोक गड़खा। प्रखंड के रतनपुरा बसंत निवासी व शिक्षक सुशील कुमार सिंह का शनिवार को असामयिक निधन हो गया। वे 44 वर्ष के थे। उनके निधन से शिक्षकों में शोक की लहर है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव नित्यानंद सिंह, सत्येंद्र सिंह, अध्यक्ष कमलेश कुमार, बबलू सिंह, प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव, राजू सतीश कुमार सिंह, संजय सिंह, रामानुज सिंह, राकेश सिंह, राजन सिंह व अन्य ने गहरा शोक जताया है। मकेर में सड़क दुघर्टना में तीन लोग जख्मी मकेर। थाना क्षेत्र के माली टोला के सत्य नारायण साह के पुत्र मुन्ना कुमार साह,स्व सिकन्दर भगत के पुत्र अशोक भगत तथा नंद लाल भगत के पुत्र शम्भू भगत सड़क दुघर्टना में जख्मी हो गए। घटना शनिवार को देर शाम की है जब वे लोग किसी संबंधी के यहां से चार पहिया वाहन से अपने घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में सोनहो अमनौर सड़क पर खड़ी जे सी बी में टक्कर हो गई। तीनों का इलाज निजी क्लीनिक में किया गया। पुत्री के अपहरण की पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी मकेर। थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज वाद में बताया है कि उसकी लड़की सभी परिवार के साथ खाना खाई और अपने कमरे में सोने चली गईं। घटना 31दिसम्बर की रात की‌ है। सुबह में जब परिवार के लोग जगे तो देखा कि वह कमरे में नहीं थी। आशंका है कि उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ श्याम शरण गौरव सम्मान से सम्मानित छपरा। शिक्षा के क्षेत्र में प्रांतीय स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धियों को लेकर जेपी विवि छपरा के अन्तर्गत कमला राय कॉलेज के हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.श्याम शरण को बिहार गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति संवाहिका मॉरीशस के डॉ. सरिता बुधु ने आम्रपाली कला साहित्य सम्मेलन वैशाली बिहार तथा भारत व सार्क जर्नलिस्ट फोरम काठमांडू नेपाल के सौजन्य से भगवान महावीर की जन्म स्थली बासोकुण्ड वैशाली के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अंग वस्त्र,प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। संस्कृत दिवस की आयोजिका धर्मसेवी लालमुनी देवी का निधन दरियापुर। प्रखंड में संस्कृत दिवस की प्रणेता व महान धर्मसेवी लालमुनी देवी का निधन हो गया। वे करीब 93 वर्ष की थी तथा डेरनी थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर लोहछा की रहने वाली थी। लालमुनी देवी ने करीब 35 वर्ष पूर्व प्रखंड में संस्कृत दिवस मनाने की नींव डाली थी। तब से आज तक यह दिवस मनते आ रहा है।इस अवसर पर वे गरीबों के बीच अंगवस्त्र वितरित करती थी। इसको लेकर क्षेत्र में उनकी काफी ख्याति थी। वे संस्कृत के प्रखर विद्वान स्व आचार्य चंद्रभूषण द्विवेदी की पत्नी थी। विगत कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। उनका अंतिम संस्कार दिघवारा के निकट पिपरा गंगा घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र रामजंगल सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने दी। उनके बड़े पुत्र डाक विभाग के पूर्व अधिकारी चंद्रकांत द्विवेदी हैं। उनके निधन पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ के एन सिंह, समाजसेवी राम परीक्षण शर्मा,शिक्षक नेता डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवियों ने शोक प्रकट किया है। शादी की नीयत से युवती का अपहरण ,प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में शादी करने की नीयत से एक युवती का अपहरण कर लिया गया। अपहृता के भाई ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर श्रीराम कुमार,मुन्ना कुमार एवं रामशंकर साह को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें