Hindi NewsBihar NewsChapra News42 Arrested for Violating DJ Noise Regulations During Mahashivratri Procession in Chapra

नियमों के उल्लंघन के मामले में डीजे संचालक समेत 42 पर एफआईआर दर्ज, दो डीजे जब्त

डीजे सिस्टम छपरा, हमारे संवाददाता । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव बारात शोभा यात्रा व जुलूस के दौरान डीजे से तीव्र ध्वनि पर आपत्तिजनक गाना बजाने के निर्देश का उल्लंघन करने के मामले में 42 लोगों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 27 Feb 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
नियमों के उल्लंघन के मामले में डीजे संचालक समेत 42 पर एफआईआर दर्ज, दो डीजे जब्त

भगवान बाजार थाने में शिव बारात शोभा यात्रा में विधि व्यवस्था के लिए बनाए गए मजिस्ट्रेट के लिखित बयान पर हुई कार्रवाई छपरा, हमारे संवाददाता । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव बारात शोभा यात्रा व जुलूस के दौरान डीजे से तीव्र ध्वनि पर आपत्तिजनक गाना बजाने के निर्देश का उल्लंघन करने के मामले में 42 लोगों पर कार्रवाई की गई है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने यह जानकारी दी। शोभा यात्रा में बिना अनुमति के डीजे बजाने व नियमों का उल्लंघन करने वाले दो समिति के लाइसेंस धारी समेत 42 लोगों के खिलाफ जबकि डीजे संचालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था ड्यूटी के लिए बनाए गए मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैl कहा गया है कि किसी से अपना नाम पूछे जाने पर इन लोगों ने नहीं बताया। उसके बाद डीजे संचालक से लाइसेंस की मांग की गई तो कोई भी कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया। मालूम हो कि इलाके में सदर अस्पताल के अलावा कई निजी क्लीनिक व आबादी वाले क्षेत्र हैं। उच्च ध्वनि में बाजा बजाने से ज्यादा कंपन होने लगा जिसके कारण हृदय घात की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता । जुलूस व विधि व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए दो डीजे जब्त किया गया। भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर विद्यानंद ठाकुर व अन्य पुलिस पदाधिकारी मलखाना चौक पर ड्यूटी में मौजूद थे। इस दौरान यह कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें