Hindi NewsBihar NewsChapra News35732 Applications Received for 690 Vacant Home Guards Positions in Saran District

गृह रक्षकों के नामांकन के लिये 19 मई से होगी शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा

सारण जिला में स्वीकृत रिक्त 690 पदों के लिये होगा नामांकन क सक्षमता की जांच प्रक्रिया के स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक पेज छह छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 9 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
गृह रक्षकों के नामांकन के लिये 19 मई से होगी शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा

छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिला अंतर्गत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिये 690 रिक्तियों के विरुद्ध 35732 आवेदन प्राप्त हुये हैं। इनमें से 29266 पुरुष, 6464 महिला व 02 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं अभ्यर्थियों के शारीरिक सक्षमता की जांच 19 मई 2025 से 21 जून की अवधि में होगी। पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण 19 मई से 16 जून तक और महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण 17 जून से 21 जून तक होगा। शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा का आयोजन जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के मैदान में किया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड निर्गत किया जायेगा जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथि का उल्लेख होगा।

निर्धारित तिथि को निर्धारित समय पर अभ्यर्थी परीक्षण स्थल पर रिपोर्ट करेंगे। नामांकन की प्रक्रिया के स्वच्छ व पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। शारीरिक दक्षता परीक्षण में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा। यूएचएफ आरएफआईडी आधारित तकनीक का सहारा रेस की टाइमिंग रिकॉर्ड करने के लिये लिया जायेगा। इसके लिये सक्षम तकनीकी एजेंसी का चयन किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को चिप युक्त जैकेट पहनाया जायेगा। दौड़ में बैगर किसी मानवीय हस्तक्षेप के तकनीक के सहारे सभी आंकड़े रिकॉर्ड किये जायेंगे। इसमें अभ्यर्थी का बायोमेंट्रिक डाटा व फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआईडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का ऑटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिये उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लॉन्ग जंप,शॉट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शारीरिक दक्षता के परीक्षण के क्रम में अभ्यर्थी का सत्यापन, वेट, हाइट, लेंथ व टाइम मेजरमेंट की प्रक्रिया को डिजिटल और ऑटोमेटेड माध्यम से सुनिश्चित किया जाए इससे कम से कम मैन्युअल हस्तक्षेप होगा तथा प्रक्रिया पारदर्शी होगी। परीक्षण स्थल पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से निबंधन तक की व्यवस्था के वरीय प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार, दौड़ की व्यवस्था के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे, हाई जम्प,लांग जम्प,शॉटपुट के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार रहेंगे। रिजल्ट व सम्पूर्ण व्यवस्था के वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल रहेंगे। परीक्षण स्थल पर पर्याप्त टेंट , प्रतीक्षा स्थल,शौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।इसके लिये संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। परीक्षण स्थल पर चिकित्सीय सहायता जांच व बायोमेट्रिक सिस्टम,वीडियोग्राफी, सीसीटीवी की व्यवस्था भी की जा रही है। बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, एजेंसी के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें