सोनपुर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करते 35 पकड़े गए
सोनपुर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करते 35 पकड़े गए के खिलाफ सोनपुर आरपीएफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर...

सोनपुर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करते 35 पकड़े गए सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर- छपरा और सोनपुर हाजीपुर रेल खंड पर अवांछित तत्त्वों के खिलाफ सोनपुर आरपीएफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में महिला एवं दिव्यांग बोगी में यात्रा करते 27,अवैध वेंडिंग करते चार, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने के आरोप में तीन व बिना टिकट यात्रा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।