गीता जयंती ज्ञान यज्ञ महोत्सव 11 से
दिघवारा में 30वां गीता जयंती ज्ञान यज्ञ महोत्सव 11 से 17 दिसंबर तक आयोजित होगा। इस दौरान भागवत कथा, रामचरितमानस प्रवचन, भजन और झांकियाँ प्रस्तुत की जाएंगी। शोभा यात्रा 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे निकाली...
दिघवारा निसं। नगर पंचायत के मालगोदाम के निकट गीता जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाला गीता जयंती ज्ञान यज्ञ महोत्सव का 30 वां वार्षिकोत्सव समारोह 11 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगा। विश्व शांति व संपूर्ण प्राणियों के कल्याण हेतु आयोजित इस ज्ञान यज्ञ में संतों के द्वारा भागवत कथा एवं रामचरितमानस पर प्रवचन,भजन और मनभावन झांकी प्रस्तुत की जाएगी।आयोजन को भव्य बनाने के लिए समिति द्वारा सामूहिक रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। आयोजन से जुड़े सीताराम प्रसाद ने बताया कि आयोजन में जिले के कई सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है ,11 दिसंबर को सुबह 8 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी एवं प्रतिदिन सुबह में 9 बजे से पूजा आरंभ होगा।हर दिन शाम 4 बजे से प्रवचन होगा। इस बार प्रवचन के लिए खलीलाबाद के मानस मर्मज्ञ स्वामी वैराग्यानंद जी महाराज,कोलकाता के वशिष्ठ नारायण शास्त्री,अंबिका भवानी आमी के शिवबचन सिंह शिवम व दरियापुर बेला के हरिनारायणाचार्य महाराज द्वारा प्रवचन किया जाएगा। देशी रायफल से फायरिंग कर दहशत फैला रहा अपराधी गिरफ्तार भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के सोनहो गांव में शराब के नशे में धुत एक अपराधी को अवैध देसी रायफल से फायरिंग करना महंगा पड़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच उसके घर का घेराबंदी कर रायफल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अपराधी सोनहो गांव के ही अशोक राय है। इस संबंध में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर पूर्व से दो मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने के बाद उत्पाद अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।