शहरी और देहाती क्षेत्रों में 11 पॉजिटिव मरीज मिले
में अब तक जितने मरीज मिले हैं उनमें अधिकतर पॉजिटिव मरीज शहर के ही हैं। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि शनिवार को देर रात आई रिपोर्ट में शहर के पोस्टल कॉलोनी समेत अन्य इलाके में...
शहर के पोस्टल कॉलोनी और बनियापुर में मिले पॉजिटिव मरीज
जिले में कोरोनावायरस के 66 एक्टिव मरीज पॉजिटिव हुए
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण जिले में कोरोनावायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । पिछले 24 घंटे के अंदर 11 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अभी तक पूरे जिले में 21 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं । छपरा शहर में अब तक जितने मरीज मिले हैं उनमें अधिकतर पॉजिटिव मरीज शहर के ही हैं। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि शनिवार को देर रात आई रिपोर्ट में शहर के पोस्टल कॉलोनी समेत अन्य इलाके में पांच , मासूमगंज में एक , सोनपुर रेलवे कॉलोनी में चार, बनियापुर में एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके पहले सोनपुर दरियापुर, दिघवारा, इसुआपुर रिविलगंज, एकमा, सदर प्रखंड आदि स्थानों पर अब तक पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। पोस्टल कॉलोनी में तीन लोगों मे कोरोना का पॉजिटिव मिला है। दिल्ली से होली में इस घर में एक परिजन आए हुए थे जिनमें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। उसी परिवार में 3 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले भर में बढ़ कर अब 79 पहुंच गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।