Hindi Newsबिहार न्यूज़Changing weather patterns in Bihar When will winter start IMD report told

Bihar Weather: बिहार में बदल रहा मौसम का मिजाज; कब से पड़ेगी सर्दी, IMD ने बताया

मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा। 4 नवंबर के बाद प्रभावी सर्दी के संकेत दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि 15 नवंबर तक हल्की ठंड महसूस की जाएगी। उसके बाद बिहार में सर्दी का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 2 Nov 2024 11:10 AM
share Share

बिहार में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। दाना तूफान की वजह से हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लेकिन नवंबर महीने में पिछले साल की तरह सर्दी का अहसास अभी नहीं हो रहा है। हालांकि सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है। गत वर्ष की तुलना में इस साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक मौसम गर्म रहा। नवंबर महीने के पहले सप्ताह में भी तापमान में उस स्तर की गिरावट नहीं हो पाई है जितनी पिछले साल देखी गई थी।

मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा। 4 नवंबर के बाद प्रभावी सर्दी के संकेत दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि 15 नवंबर तक हल्की ठंड महसूस की जाएगी। उसके बाद बिहार में सर्दी का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि अभी दो-तीन दिनों तक आसमान साफ रहेगा और तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

पिछले वर्ष नवंबर महीने में राज्य के अधिकांश जिलों का तापमान 20 डिग्री से कम हो हो गया था। आमतौर पर नवंबर महीने में ऐसा ही मौसम देखा जाता है। लेकिन इस साल तापमान अभी भी 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया । वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सी के ऊपर पाया गया। लेकिन पछुआ हवा के प्रभाव से मौसम में बदलाव, खासकर न्यूनतम तापमान में गिरावट की प्रबल संभावना है।

इस बीच 5 नवंबर से 8 नवंबर तक छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा। छठ के दौरान सुबह में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है। इस दौरान मौसम साफ रहेगा। हालांकि आसमान में हल्की-फुल्की धुंध देखी जा सकती है। आज भी सवेरे मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में धुंध की दस्तक महसूस की गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें