Car truck horrible collision in Siwan 3 people died coming from Patna सीवान में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, पटना से आ रहे 3 लोगों की दर्दनाक मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCar truck horrible collision in Siwan 3 people died coming from Patna

सीवान में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, पटना से आ रहे 3 लोगों की दर्दनाक मौत

सीवान जिले में पटना रोड पर सिसईं गांव के पास शनिवार सुबह एक कार की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार लोग अपने साथी को पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बैठाकर लौट रहे थे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीवानSat, 24 May 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
सीवान में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, पटना से आ रहे 3 लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार के सीवान जिले में शनिवार सुबह ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीवान-पटना रोड पर अफराद से आगे सिसईं गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग पटना एयरपोर्ट पर अपने एक साथी को छोड़ने गए थे। घर वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।

मृतकों में सीवान शहर के विशुन पक्का मोड़ निवासी नूरैन अहमद के बेटे अहसान उल हक उर्फ बेचू (48), स्व. सिराजुद्दीन के बेटे आजाद आलम (35) और जीबी नगर थाना क्षेत्र के हयातपुर निवासी नजमुल अंसारी के बेटे अबरार अली शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के बक्सर में खून-खराबा, एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने रोड खुलवाया।

साथी को फ्लाइट में बैठाकर लौट रहे थे दो लोग, रास्ते में मिले युवक को भी बैठा लिया

बताया गया है कि विशुनपक्का मोड़ निवासी दोनों युवक सीवान से एक युवक को लेकर विदेश जाने के लिए फ्लाइट पकड़ाने शुक्रवार शाम पटना एयरपोर्ट गए थे। वहां जाने पर युवक को हवाई जहाज में चढ़ाने के बाद जब वापस आने के लिए रवाना हुए तो उन्हें हयातपुर निवासी अबरार अली मिल गया। उन्होंने अबरार को भी अपनी गाड़ी में सीवान आने के लिए बैठा लिया। पटना से वे रात में ही सीवान के लिए चल दिए।

ये भी पढ़ें:पटना के होटल में किशोरी से हुआ रेप, पुलिस को नशे में धुत मिली थी लड़की

मगर घर पहुंचने से पहले उनकी ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद से ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सुबह होने पर स्थानीय लोगों को हादसे की जानकारी हुई। पुलिस मामले की छानबीनकररहीहै।