Hindi Newsबिहार न्यूज़Called me a joker a boor still fighting the feudal forces Lalu Yadav lashed out at RSS BJP

मुझे जोकर, गंवार कहा... अब तक सामंती ताकतों से लड़ रहा; आरएसएस-बीजेपी पर बरसे लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बीजेपी-आरएसएस पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है। लालू ने बताया कि मुझे जोकर, गंवार और जंगलराज के जंगली की संज्ञा दी गई। लेकिन मैं डरने वालों में नहीं था। सामंतवादी ताकतों से अभी तक लड़ रहा हूं।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 23 Dec 2024 08:58 PM
share Share
Follow Us on

आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित एक कार्यक्रम में 1990-91 में ताड़ी पर टैक्स कम करने से जुड़ी घटना का जिक्र किया और आरोप लगाया कि पहले की सामंती व्यवस्था में शोषक लोग दलित-पिछड़ी जाति के लोगों का हर प्रकार से शोषण करते थे। मैंने उसे रोका तो चंद लोगों के लिए खलनायक बन गया। मुझे अपदस्थ और मेरा चरित्र हनन करने के लिए विभिन्न माध्यमों से नित नए-नए प्रपंच करने लगे। मुझे जोकर, गंवार और जंगलराज के जंगली की संज्ञा दी गयी, लेकिन मैं कहां डरने वालों में से था और हूं। अभी तक इन ताकतों से लड़ रहा हूं।

राजद सुप्रीमो ने भाजपा, आरएसएस और एनडीए पर लोकतंत्र को कमजोर करने, संविधान बदलने, बाबा साहब आंबेडकर को अपमानित करने और आरक्षण खत्म करने को लेकर दीर्घकालिक योजना पर काम करने का आरोप लगाया। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार की देर रात रोहतास में आयोजित महाराजा बिजली पासी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद ये आरोप लगाए। सोमवार को पार्टी ने उनका बयान जारी किया है।

ये भी पढ़ें:उनकी यात्रा निकालने के कोई मायने नहीं; नीतीश की प्रगति यात्रा पर बोले लालू यादव

लालू प्रसाद ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की राजनीति तथा दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उभार ही है जिसके कारण भाजपा, आरएसएस और एनडीए के लोग दीर्घकालिक योजना पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पासी समाज के लिए हमने बहुत कुछ किया है। इस दौरान नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के सवाल पर लालू ने कहा कि वो यात्रा पर निकलते रहते हैं, कोई मायने नहीं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें