Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsYouth Severely Injured After Falling from Train at Dumraon Station

ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी, पैर कटा

डुमरांव स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का बायां पैर कट गया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वह अपनी पत्नी की विदाई कराने आया था और ट्रेन से उतरते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 6 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी,  पैर कटा

डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर मंगलवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। युवक का बायां पैर कट गया है। जख्मी युवक का अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार यूपी के हरदोई जिले के कछौना गांव निवासी प्रेमचंद गुप्ता का पुत्र प्रदीप गुप्ता अपनी पत्नी की विदाई कराने आ रहा था। परिजनों ने बताया कि उसे कैमूर जिले के अकोली जाना था। डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसल गया और ट्रैक पर गिर पड़ा।

ट्रेन की चपेट में आने से उसका बायां पैर कट गया। शरीर पर भी गंभीर चोट है। इस घटना से परिवार के लोग काफी परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें