कट्टा दिखा युवक से छीन लिए गए अस्सी हजार
बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक युवक से कट्टा दिखाकर 80,000 रुपये लूट लिए गए। पीड़ित रवि कुमार ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना शनिवार रात हुई जब नरेश यादव, राहुल यादव और रोहित...

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। औद्योगिक थाना क्षेत्र में पड़री के पास एक युवक को कट्टा दिखा उससे अस्सी हजार रुपये छीन लिए गए। पीड़ित ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पड़री निवासी वशिष्ठ मुनि सिंह के पुत्र रवि कुमार के मुताबिक बीते शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह पड़री रोड के पास खड़ा था। इसी बीच गांव का ही नरेश यादव, राहुल यादव और रोहित यादव वहां पहुंचा और कट्टा व छुरा दिखा उसके पास मौजूद अस्सी हजार रुपये छीन लिए। साथ ही मुकदमा करने पर जान मारने की धमकी भी दी। हालांकि रवि ने तीनों के खिलाफ औद्योगिक थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।