Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsYouth Files Fraud Case for 6 5 Lakhs Against Acquaintance in Buxar

धोखे में रख साढ़े छह लाख हड़पने के आरोप में मुकदमा

बक्सर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में एक युवक ने अपने परिचित पर साढ़े छह लाख रुपये धोखे में हड़पने का आरोप लगाया है। रमेश प्रसाद ने उमेश तिवारी से नवंबर 2024 में पैसे उधार लिए थे, लेकिन कई महीनों के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 18 March 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
धोखे में रख साढ़े छह लाख हड़पने के आरोप में मुकदमा

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने अपने परिचित पर कथित रूप से धोखे में रख साढ़े छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मुफस्सिल थाना के सुरौंधा निवासी रमेश प्रसाद के मुताबिक वे वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में मकान बनाकर रहते हैं। उनके पूर्व परिचित भोजपुर जिले के बड़हरा निवासी अखिलेश तिवारी के पुत्र उमेश तिवारी ने उनसे नवंबर 2024 में साढ़े छह लाख रुपये उधार लिया और एक माह में लौटा देने का वादा किया। लेकिन कई महीने बाद भी पैसा नहीं दिया। काफी प्रयास के बाद उमेश तिवारी ने साढ़े छह लाख का चेक दिया। जब रमेश ने चेक बैंक में जमा किया तो उमेश तिवारी की तरफ से भुगतान की सहमति नहीं दी गई। लिहाजा पैसा आज तक नहीं मिल पाया। रमेश ने उमेश के खिलाफ धोखाधड़ी करते हुए साढ़े छह लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें