Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरWomen Struggle for Government Benefits Amid Official Negligence in Buxar

पीएम मातृ वंदना योजना में गड़बड़ी पर विधान परिषद में उठ सकता है सवाल

बक्सर में महिलाएं एक साल से सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रही हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत उन्हें पांच हजार रुपये की राशि नहीं मिल रही है। एमएलसी राधा चरण सेठ के प्रतिनिधि ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 23 Nov 2024 08:41 PM
share Share

पेज तीन के लिए ------- बोले प्रतिनिधि लाभुक महिलाएं एक साल से कार्यालय का चक्कर लगा रही है सरकार की ओर से समय पर राशि का आवंटन दे दिया जाता है बक्सर, हमारे संवाददाता। सरकार की ओर से महिलाओं व बच्चों को हर तरह से सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु सरकारी अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही से सरकार की संचालित योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। लाभुक लगातार परेशान होकर सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे है। इस बात की लगातार सूचना प्राप्त हो रही है। इसे लेकर विधान परिषद में सवाल उठाया जाएगा। उक्त बातें एमएलसी राधा चरण सेठ के प्रतिनिधि संजय सिंह राजनेता ने कहीं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को जो पहली बार मां बनती है। उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के पांच हजार रुपये की राशि मिलती है। कई ऐसे मामले सामने आए है। जिसमें महिलाओं को समाज कल्याण विभाग के आईसीडीएस (आंगनबाड़ी) से राशि नहीं दी जा रही है। लाभुक महिलाएं एक साल से आंगनबाड़ी केंद्र सहित सीडीपीओ कार्यालय का चक्कर लगा रही है। उन्होंने कहा कि विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाते हुए मांग किया जाएगा कि प्रदेश स्तर पर इसकी जांच करायी जाए। इसमें जो भी दोषी पदाधिकारी व कर्मी होंगे। उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। क्योंकि सरकार की ओर से समय पर राशि का आवंटन दे दिया जाता है। तब किस आधार पर लाभुकों को योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें