ऑटो में बैठीं महिला के बैग से मंगलसूत्र व रुपए उड़ाए
डुमरांव में एक महिला यात्री के बैग से सोने का मंगलसूत्र और 700 रुपये चोरी हो गए। महिला अमृता मिश्रा ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें बताया कि वह ऑटो में बैठी थी, तभी एक अन्य महिला और उसके बच्चों ने चोरी...

डुमरांव। ऑटो पर बैठकर बाजार आ रही एक महिला यात्री के बैग से सोने की मंगलसूत्र और नगदी रुपये उड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में डीएस कोठी मोहल्ले की रहने वाली महिला अमृता मिश्रा ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की है। पीड़िता ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि वह घर से बाजार आने के लिए ऑटो में बैठी थी। इसी दौरान नगर परिषद के समीप एक औरत अपने दो बच्चों के साथ ऑटो में बैठी और एक हॉस्पीटल के पास उतर गयी। इसी दौरान रास्ते मे उसके पर्स से सोने का मंगलसूत्र और 700 रुपये नगद राशि गायब हो गयी। थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।