Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsWoman Commits Suicide After Domestic Violence Family Claims Mental Illness

घर से निकली महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या

पेज तीन के लिएपेज तीन के लिए ---------- छानबीन मारपीट को लेकर पति के खिलाफ महिला ने मुकदमा दर्ज किया था भसुर ने पुलिस को बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी फोटो संख्या- 09, कैप्सन- रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 10 Nov 2024 09:11 PM
share Share
Follow Us on

पेज तीन के लिए ---------- छानबीन मारपीट को लेकर पति के खिलाफ महिला ने मुकदमा दर्ज किया था भसुर ने पुलिस को बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी फोटो संख्या- 09, कैप्सन- रविवार को शिवपुरी में महिला की मौत के बाद घटनास्थल पर जांच करते नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा और जुटी भीड़। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पति के शराब पीने और मारपीट से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। हालांकि परिजनों ने उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है। घटना शिवपुरी मुहल्ले की है। रविवार की सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो एक घर के बाहर सीढ़ी से एक महिला का शव लटक रहा है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस बीच महिला की पहचान सिविल लाइंस निवासी धन्नू राम की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई। मृतका के भसुर पिंटू राम ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। शराब पीने और मारपीट को लेकर पति के खिलाफ उसने मुकदमा किया था, जिसके चलते धन्नू को जेल भी जाना पड़ा। बीते शनिवार की आधी रात के बाद वह घर से निकल गई। खोजबीन हो ही रही थी कि उसका शव बरामद हो गया। महिला ने अपनी ही साड़ी का फंदा बना फांसी लगा ली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें