Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsWoman Arrested for Drugging and Stealing Gold Chain in Rajpur

मगरांव गांव में रिश्तेदार बनकर घर पहुंची महिला ने की चोरी

राजपुर के मगरांव गांव में एक महिला ने रिश्तेदार बनकर घर आई और दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर घर की मालकिन को बेहोश कर दिया। महिला ने उसके गले से सोने की चेन और 12 हजार नकद चुरा लिए। पुलिस ने आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 31 Dec 2024 08:55 PM
share Share
Follow Us on

पेज तीन के लिए ------------- राजपुर नशीला पदार्थ खिला सोने की चेन चुराने वाली महिला को गिरफ्तार किया जब लोग घर से बाहर चले गए तो महिला ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाया बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना के मगरांव गांव में रिश्तेदार बनकर पहुंची महिला ने घर की मालकिन को नशीला पदार्थ खिलाकर गले से सोने की चेन और 12 हजार नकद चुरा लिए। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मगरांव निवासी ललन पांडेय के मुताबिक बीते 26 दिसंबर को उनकी पत्नी घर पर अकेली थी। तभी एक महिला उनके घर आई। उसने अपना नाम मंजू देवी उर्फ बताशा बताया। साथ ही उसने कैमूर के नुआंव थाना के गारा गांव के रंगी सेठ की लड़की का हवाला देते हुए कहा कि वह किसी काम से आई थी। शाम ढलने के कारण उसे गांव लौटने में डर लग रहा है। उसने पत्नी से अपने गांव का रिश्ता जोड़ लिया और उनके घर पर रह गई। अगली सुबह जब परिवार के लोग घर से बाहर चले गए तो उस महिला ने दूध में कोई नशीला पदार्थ मिला श्री पांडेय की पत्नी को दे दिया। दूध पीते ही वह बेहोश हो गयी। इस बीच महिला ने उनकी पत्नी के गले में मौजूद सोने की चेन के साथ घर में रखा करीब 12 हजार नकद एवं आधा दर्जन साड़ी लेकर वहां से भाग निकली। कुछ देर बाद जब श्री पांडेय घर आए, तो पत्नी को बेहोश पाया। तत्काल अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी महिला को यूपी के रामनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि इस धंधे में संगठित गिरोह है, जिसका पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें