गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की कवायद शुरू
सिमरी में जलापूर्ति पाइप के लीक होने से सड़क किनारे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे वाहन चालकों और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्य एजेंसी जल्द ही क्षतिग्रस्त पाइपों को बदलने...
कार्य तेज पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़क किनारे हो रहा जलजमाव वाहन चालक व आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है फोटो संख्या-10, कैप्सन- शनिवार को आशा पड़री में जलापूर्ति पाइप का लिकेज बंद करते मजदूर। सिमरी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के लगभग 214 वार्डों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इस योजना के शुरू होते ही कार्य एजेंसी की अनियमितता भी उजागर होने लगी है। जलापूर्ति के दौरान पाइप लिकेज की समस्या गंभीर हो चुकी है। पाइप लिकेज होने से सड़क किनारे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। पाइप क्षतिग्रस्त होने से सबसे अधिक खराब स्थिति आशा पड़री मिल व गायघाट मोड़ के समीप धनी हुई है। जहां कि पाइप टूटने के कारण जलजमाव हो चुकी है। सड़क के समीप जलजमाव होने से वाहन चालकों सहित आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि कार्य एजेंसी का कहना हैं कि जल्द ही क्षतिग्रस्त पाइपों को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल आशा पड़री सहित कई स्थानों पर लिक ठीक करने का कार्य चल रहा है। बताते चलें कि इस महत्वपूर्ण योजना का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान करेंगे, इसकी संभावना जताई जा रही है। यह परियोजना आर्सेनिक की समस्या को देखते हुए शुरू की गई थी। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिया जा सके। इसके लिए स्थानीय प्रखंड के 15 पंचायतों में घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने का प्रयास हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।