Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsWater Crisis in Kopwan 25 000 Liter Tank Insufficient for 10 000 Population

जलमीनार का सप्लाई पाइप फटने से पेयजल संकट गहराया

कोपवां गांव में 25 हजार लीटर क्षमता का जलमीनार बनाया गया है, जो 10 हजार की आबादी के लिए नाकाफी है। पाइप फटने से पानी बर्बाद हो रहा है और लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। अधिकारियों ने चौबीस घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 20 April 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
जलमीनार का सप्लाई पाइप फटने से पेयजल संकट गहराया

कोपवां मात्र 25 हजार लीटर की क्षमता वाला जलमीनार नाकाफी दस हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझने को विवश फोटो संख्या-15, कैप्सन- कोपवा स्थित जलमीनार। डुमरांव, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांवों में हर घर नल का जल योजना पूरा करने के लिए जलमीनार और बोरिंग से पानी पहुंचाने का काम किया गया है। यह सुविधा लोगों को मिल रही है कि नहीं, इसे देखने वाला कोई नहीं है। ताजा मामला मठिला पंचायत के कोपवां गांव का है। गांव में हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए 25 हजार लीटर क्षमता का जलमीनार बनाया गया है। इसमें पानी भरने की सारी व्यवस्था भी है। लेकिन, इसकी क्षमता कम होने से पूरे गांव में पानी नहीं पहुंच पाता है। जलमीनार से कुछ दूरी पर करीब एक माह से पाइप फट गया है। जिससे हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। इसकी सूचना विभाग को भी दी गई है। लेकिन, उसे ठीक नहीं किया जा रहा है। जलमीनार पर पदस्थापित ऑपरेटर महावीर प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के हर पंचायत में जलमीनार की क्षमता 50 हजार लीटर से उपर की है। लेकिन, इसकी मात्र 25 हजार ही है। गांव के जदयू जिला महासचिव संजय सिंह, राजद के जिला महासचिवि भगवानजी सिंह यादव, बृजबिहारी महातो, धनुषधारी पाल, किसान साह, सुखारी साह सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जगह-जगह जो नल लगाए गए हैं, उसमें 95 प्रतिशत में टोटी गायब है। पाइप फटने से नल से पानी आना बंद हो गया है। जिससे लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। इस संबंध में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि चौबीस घंटे के अंदर फटे पाइप को ठीक करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें