Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरWater Crisis in Dumraon MLA Urges Immediate Action from PHED

पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगाई जाए चापाकल

बोले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने पीएचईडी को निर्देश दिया है कि पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में तुरंत चापाकल लगाए जाएं। कई बोरिंग खराब हो चुके हैं और पानी का लेयर नीचे चला गया है, जिससे लोग परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 5 Nov 2024 08:48 PM
share Share

बोले विधायक दिशा की बैठक में पीएचईडी से संबंधित कई सवाल उठे थे कई ऐसी बस्तियां है। जहां पानी का लेयर नीचे जा चुका है डुमरांव, हमारे संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के इलाके में पेयजल की समस्या बनी हुई है। पेयजल की समस्या उभरकर सामने आ गई है। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पत्र देते हुए निर्देश दिया है कि जिस इलाके में पेयजल की समस्या उत्पन्न हुई है। वहां तत्काल चापाकल लगाई जाए। उन्होंने दिए पत्र में कहा है कि कई ऐसे बोरिंग है जो खराब हो चुके है। इस कारण घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। साथ ही कई ऐसी बस्तियां है। जहां पानी का लेयर नीचे जा चुका है। शुद्ध पेयजल नहीं निकल पा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इन इलाके का सर्वें किया जाए। साथ ही वैसे जगहों पर तत्काल चापाकल लाया जाए। बता दें कि इस वर्ष गर्मी के दौरान कई इलाके में पेयजल संकट उभरकर सामने आ गया था। लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा था। साथ ही कुछ दिनों पूर्व दिशा की बैठक में भी पीएचईडी से संबंधित कई सवाल उठे थे। उसमें यह मुद्दा उठाया गया था कि जहां पर भी बोरिंग खराब हो जा रहा है। वहां पर बोरिंग की मरम्मत के लिए पीएचईडी विभाग जल्द नहीं कर रहा है। लंबे समय के बाद उसका मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। उस बैठक में तत्काल इन कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें