नल-जल योजना का कनेक्शन कटा, पेयजल संकट गहराया
प्रखंड के कई गावों में नल-जल का कनेक्शन कटने से ग्रामीणों में पेयजल संकट गहरा गया है। चंदा गांव में बिजली बिल बकाया होने के कारण पानी की सप्लाई ठप है। दलित बस्ती सहित गरीब परिवारों में पानी के लिए...

चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड के कई गावों में नल-जल का कनेक्शन कटने से ग्रामीणों में पेयजल संकट गहरा गया है। चंदा गांव के पश्चिम टोला में बिजली बिल जमा नही होने से पानी टंकी का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। पिछले तीन दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई ठप है। नतीजतन, दलित बस्ती सहित आसपास के गरीब परिवारों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना उनके लिए पेयजल का एकमात्र सहारा है। लेकिन, अब बिजली कटने से पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं। जेईई ने बताया कि पानी टंकी का बिजली बिल बकाया होने से यह स्थिति कायम है। कुल बकाया राशि करीब दस लाख रुपये हैं। जिसमें एक पानी टंकी का बिल करीब 60 हजार रुपये है। ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के जेईई को विभाग से पैसा मिलता है। बावजूद, बिल बकाया रहना समझ से परे है। ग्रामीण अखिलेश कुशवाहा, भुनेश्वर नोनिया, शंकर नोनिया और शशिकांत दुबे ने बताया कि बिजली कनेक्शन कटने से गरीब परिवारों को पेयजल की सबसे अधिक परेशानी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।