Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरVoter Awareness Workshop Importance of Voting Rights Highlighted for Youth in Dumraon

अधिक से अधिक नए युवा वोटरों को मतदाता सूची से जोड़ने की कवायद

डुमरांव के डीके कॉलेज में मतदाता बनने के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। निर्वाचन साक्षरता क्लब ने युवाओं को वोटर बनने की अपील की। 23 और 24 नवंबर को जिले में विशेष कैंप का आयोजन होगा। योग्य युवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 22 Nov 2024 08:38 PM
share Share

कार्यशाला मताधिकार का प्रयोग करने के महत्व से सभी को जागरूक किया गया निर्वाचन साक्षरता क्लब में युवाओं से वोटर बनने की अपील की गई बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डुमरांव के डीके कॉलेज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत निर्वाचन साक्षरता क्लब का आयोजन किया गया। इस दौरान अवर निर्वाचन अधिकारी दीपांकर कुमार ने बताया कि 23 और 24 नवंबर को मतदाता बनने के लिए जिले के चारों विधानसभा अंतर्गत सभी बूथों पर विशेष कैंप का आयोजन होगा। जिसमें 18 से 19 आयु वर्ग के अधिक से अधिक नए युवा वोटरों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया गया। बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के निमित्त मतदाता सूची परीक्षण का कार्य 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन उपरांत शुरू हो चुका है। अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र छात्रों को लोकतंत्र में मतदाता बनने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के महत्व से सभी को जागरूक किया। बताया कि मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने के लिए योग्य युवा फॉर्म 06 में एनवीएसपी पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़ने के बाद छात्रों को आयोग द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले एपिक कार्ड को भी दिखाकर प्रेरित किया गया। इस दौरान वायर 6 हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर कर फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताई गई। उपस्थित सभी योग्य युवाओं और युवतियों ने कार्यशाला के दौरान निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 06 में आवेदन किया। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर तक कोई भी योग्य व्यक्ति आवेदन कर सकता है। जिसका नाम 6 जनवरी 2025 को मुद्रित होने वाली मतदाता सूची में शामिल हो जाएगा। अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सभी लोगों से न सिर्फ अपना नाम बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों को जागरूक करने का नहीं आह्वान किया। उक्त कार्यशाला में कई लोग मौजूद रहे। अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 26 नवंबर को पटना प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त सह सचिव मनोज कुमार चौधरी बक्सर आयेंगे। इन्हें ई रोल ऑब्जर्वर स्तर पर प्रथम भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जांच करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें