Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsViolent Clash Between Two Groups Leads to Legal Action in Dumraon

आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार जख्मी

डुमरांव में विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने गाली-गलौज करते हुए हमला किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 20 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार जख्मी

तनाव दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया केस, जांच शुरू एक पक्ष ने कहा कि दरवाजे पर आकर गाली-गलौज कर मारपीट डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। एक पक्ष के रोहित कंजर की पत्नी सुशीला देवी ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि दोपहर में अचानक उसके दरवाजे पर आकर पड़ोसी विशाल कुमार गाली-गलौज करने लगा। विरोध किया तो विशाल कुमार के साथ धनजी कंजर, किशन कंजर सहित आधा दर्जन लोग आ धमके और मेरे और परिजनों के ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के इलायची देवी ने अपने आवेदन में बताया है कि मेरे घर में घुसकर अजय कंजर सहित पांच लोग लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जिसमें मैं और बेटी जख्मी हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें