छठिया पोखरा पर लगेगा सब्जी बाजार, घुम कर बचेंगे ठेला वाले
रवाया गया। वहीं ठेला वालों को एक जगह स्थिर होकर नहीं रहना है, उनका चक्का घुमता रहना चाहिए। सब्जी बाजार लगेगा छठिया पोखरा पिछले साल भी कारोना काल में सब्जी बाजार को छठिया पोखरा पर शिफ्ट कर दिया गया...
डुमरांव। निज संवाददाता
मंडियों में भीड़ के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए प्रशासन ने गोला रोड एवं जंगलबजार में लगने वाले सब्जी मंडी को छठिया पोखरा पर लगाने का आदेश दिया। इसके लिए अधिकारी रोड पर उतर सभी को समझाते रहे। फिर लाउड स्पीकर से एनाउंस भी करवाया गया। वहीं ठेला वालों को एक जगह स्थिर होकर नहीं रहना है, उनका चक्का घुमता रहना चाहिए।
सब्जी बाजार लगेगा छठिया पोखरा
पिछले साल भी कारोना काल में सब्जी बाजार को छठिया पोखरा पर शिफ्ट कर दिया गया था। इस बार भी भीड़ को कम करने के उद्देश्य से प्रशासन ने यह फैसला लिया है। गोला रोड एंव जंगलबाजार रोड में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालों को अब छठिया पोखरा पर सब्जी बेचने के लिए जाना होगा। साथ ही ठेला वाले किसी भी स्थान पर ठेला स्थायी रूप से नहीं लगा सकते हैं। ठेला का चक्का घुमता रहना चाहिए। उन्हें मोहल्ले-मोहल्ले ठेला पर समान विक्री करने का आदेश दिया गया है।
विक्रय समिति के सदस्यों से मांगा सुझाव
फुटपाथ विक्रय समिति के सदस्यों के साथ डीएसपी के के सिंह, प्रभारी एसडीओ धनंजय त्रिपाठी व बीडीओ संतोष कुमार ने थाना में बैठक की। बैठक में समिति के सदस्य मिंटू हाशमी और राजेन्द्र पाल मोजूद रहे। सदस्यों ने सब्जी विक्री करने के लिए अन्य स्थान का सुझाव मांगा गया। वहीं ठेला भेंडर को किस वार्ड में कौन बेचेगा इस पर भी विचार कर बताने के लिए कहा गया। एसडीओ ने कहा की आपसी सूझ-बूझ के साथ काम को आगे बढ़ाना है, क्योंकि आगे आने वाली परस्थिति का सामना सही से किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।