Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरUttar Pradesh Woman Files Assault Case Against Hospital Staff Over Child s Treatment

मुंडेश्वरी हॉस्पीटल में बच्चे के मां-बाप से मारपीट, मुकदमा दर्ज

बक्सर में एक महिला ने अपने बच्चे के इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक, उसे और उसके पति को जातिसूचक शब्दों के साथ पीटा गया। घटना के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 2 Nov 2024 08:49 PM
share Share

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अपने बच्चे का इलाज कराने पहुंची यूपी के गाजीपुर की एक महिला ने शहर के बाइपास रोड स्थित मां मुंडेश्वरी हॉस्पीटल के डॉक्टर, स्टाफ और गार्ड सहित कई लोगों पर मारपीट मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक उसके और उसके पति के साथ मारपीट की गई। जातिसूचक शब्द बोले गए। यूपी के गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना के महेन गांव निवासी आसिफ खान की पत्नी नूरसबा के मुताबिक बीते गुरुवार को वह अपने दो माह के बच्चे के इलाज के लिए मुंडेश्वरी हॉस्पीटल आई थी। साथ में उसका पति और सास भी थी। नूरसबा की मानें तो सूई देने के दौरान दो माह के बच्चे के शरीर में सात-आठ बार खोदा गया। इस पर उसने आपत्ति जताते हुए वरीय चिकित्सक को बुलाकर सूई दिलवाने की बात कही। इसी को लेकर हॉस्पीटल के चिकित्सक, छह-सात स्टाफ और पांच-छह गार्ड उससे उलझ गए। सबों ने उसकी गर्दन में हाथ लगा जमीन पर पटक दिया। उसके पति के साथ भी मारपीट की गई। जातिसूचक शब्द बोले गए। धक्का देकर सबों को वहां से खदेड़ दिया गया। महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद है। उसने इस मामले में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें