Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsUnclaimed Tractor Found in Ariyav Village Police Investigate Ownership

लावारिस हालत में ट्रैक्टर का इंजन बरामद

मंगलवार की शाम को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में स्थानीय पुलिस ने एक लावारिस महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद किया। ट्रैक्टर के मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ग्रामीणों से मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 5 March 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
लावारिस हालत में ट्रैक्टर का इंजन बरामद

कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के अरियांव गांव से मंगलवार की शाम स्थानीय पुलिस ने महिन्द्रा कंपनी की एक ट्रैक्टर लावारिस हालत में बरामद किया। ट्रैक्टर किसकी है तथा उसे कौन लाकर खड़ा किया, फिलहाल यह सवाल पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के लिए अनसुलझी पहेली बनी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों से ट्रैक्टर मालिक या उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी। अलबत्ता, पुलिस ने कागजी प्रक्रियाओं के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर अपने साथ थाना लेकर चली गई। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर एक लावारिस ट्रैक्टर अरियांव गांव से जब्त की गई है। ट्रैक्टर किसकी है, यह पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल, उसके मालिक सहित अन्य कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द इसके वास्तविक पहलुओं का खुलासा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें