बक्सर इंजीनियरिंग के कॉलेज छात्र कबड्डी व दौड़ में अव्वल
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय उमंग-25 खेल महोत्सव का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बीसीई बख्तियारपुर की लड़कियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और 100 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन...
युवा की लीड --------- प्रतियोगिता बीसीई बख्तियारपुर के लड़कियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और 100 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया लड़कियों ने वॉलीबॉल व कबड्डी में शानदार प्रदर्शन किया राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में उमंग-25 का भव्य समापन 04 दिवसीय पटना प्रमंडल स्पोर्टस फेस्ट उमंग का आयोजन फोटो संख्या-20, कैप्सन- शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में उमंग खेल के समापन के बाद ट्रॉफी के साथ छात्र-छात्राएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय उमंग-25 का शनिवार को समापन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतिभा को भी बढ़ावा देना था। जिससे शिक्षा के साथ छात्रों को अन्य क्षेत्रों अवसर मिल सके। बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के कुलपित प्रोफेसर सुरेश कांत वर्मा व जीईसी भोजपुर के प्राचार्य डॉ. सीबी महतो ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में आयोजित चार दिवसीय पटना प्रमंडल स्पोर्टस फेस्ट उमंग-25 का भव्य समापन हुआ। यह आयोजन संस्थान के प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय के दिशा-निर्देशन व मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन में पटना प्रमंडल के छह प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज- जीईसी बक्सर, जीईसी भोजपुर, बीसीई बख्तियारपुर, एसईसी सासाराम, जीईसी कैमूर और एनसीई चंडी के छात्रों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। वहीं, छात्र वर्ग में जीईसी बक्सर ने कबड्डी, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ और लड़कियों में कैरम में जीत दर्ज की। एनसीई चंडी के लड़कों ने शतरंज में बाजी मारी और लड़कियों ने वॉलीबॉल व कबड्डी में शानदार प्रदर्शन किया। बीसीई बख्तियारपुर के लड़कियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और 100 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जीईसी भोजपुर ने लड़कियों की 200 मीटर दौड़ और पुरुष वर्ग के कैरम में जीत दर्ज की। जबकि एसईसी सासाराम के छात्रों ने वॉलीबॉल में जीत दर्ज की। उमंग-25 खेल फेस्ट में अलग-अलग खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से कॉरडिनेटर सुकैत कुमार और गौरव परमार की अहम भूमिका रही। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने कहा कि खेल फेस्ट के दौरान पटना प्रमंडल के इंजीनियरिंग के जुड़े छात्र-छात्राओं को एक साथ मिलने का मौका मिला। खेल के साथ उन्होंने आपस में पठन-पाठन के बारे में भी बातचीत की। जिससे उन सभी के बीच एक नई सोच विकसित हुई है। जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ी है। जो उन्हें जीवन के हर मोड़ में सहारा बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।