Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरTruck Enforcement Operation in Dumraon 60 000 Fine Collected for No Entry Violations

फोरलेन व एनएच पर हलचल, वसूला 7.38 लाख जुर्माना

डुमरांव थाना ने मंगलवार रात चेकिंग अभियान के दौरान 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। 7 ट्रक जब्त किए गए और कुल 7,38,000 रुपये का जुर्माना विभिन्न उल्लंघनों के लिए लगाया गया। अवैध खनन में संलिप्त वाहनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 20 Nov 2024 08:47 PM
share Share

पूरी रात चेकिंग डुमरांव थाना ने नो इंट्री में प्रवेश पर ट्रकों से वसूला साठ हजार जुर्माना डुमरांव में एसडीओ के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान 7 ट्रक किये गये जब्त बक्सर/डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। आरा-बक्सर फोरलेन के साथ डुमरांव के हाईवे 120 पर मंगलवार की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक अफरातफरी मची रही। डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान डुमरांव, नावानगर, गोलंबर, जासो-नदाव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह पुल चेकपोस्ट व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी अभियान से ट्रक चालकों में अफरातफरी मची रही। वाहन चेकिंग के दौरान बगैर परमिट, परमिट के उल्लंघन, वाहन नंबर प्लेट कालीकरण, फेल पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और फेल फिटनेस सर्टिफिकेट आदि कारणों से परिवहन विभाग की ओर से 150 वाहनों से कुल 7,38,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 01 वाहन को जब्त किया गया। इसी प्रकार यातायात थाना बक्सर ने लगभग 85,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया है। चेकिंग के दौरान खनन विभाग ने 02 गीले बालू लदे ट्रक, 06 बिना ढके लघु खनिज का ट्रक व 01 बिना लाल पट्टी के वाहन परिवहन करते हुए पाया गया। जिसे जब्त कर लिया गया। इस दौरान अवैध खनन परिचालन में संलिप्त वाहन मालिकों पर खनन विभाग ने कुल 03 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया। बालू खनन शुरु होते ही डुमरांव के एन.एच.120 पर ट्रकों भरमार हो गई है। एसडीओ राकेश कुमार और एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सात ट्रकों को जब्त किया। जब्त ट्रकों को प्रखंड कार्यालय में रखा गया है। इधर डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में नो इंट्री में वाहनों से 60 हजार जुर्माना वसूला गया। संयुक्त छापेमारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा कुमार, नगर डीएसपी धीरज कुमार के साथ ट्रैफिक डीएसपी रजिया सुल्तान सहित सभी संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें