कल से होगी पशुगणना, प्रगणकों को मिला प्रशिक्षण
बक्सर में, 21वीं पशु गणना के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्य 25 नवंबर से मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी घरों का होगा, और फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है। 134...
बक्सर। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीएनबी रेजिटी प्रशिक्षण केन्द्र में जिला पशुपालन पदाधिकारी की अध्यक्षता में 21 वीं पशु गणना के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार द्वारा बैच बनाकर पशु गणना क्रियान्वयन के लिए सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, पर्यवेक्षकों व प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया। गणना कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से 25 नवम्बर से सभी घरों का किया जाना है। वहीं, माह फरवरी तक संपन्न कर लेने का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। पशु गणना के दौरान प्रगणकों द्वारा प्रत्येक घरों से जानकारी इकट्ठा की जाएगी। जिसे ऐप के माध्यम से उनके द्वारा भरा जाएगा। साथ ही, घरों को चिह्नित भी किया जाएगा l पशु गणना कार्य के लिए 01 जिला नोडल की देखरेख में 16 पर्यवेक्षकों के अन्दर 134 प्रगणकों की मदद से इस कार्य को सम्पन्न करना है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।