Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTragic Death of Young Man Due to Electric Pole Shock Sparks Anger in Village

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में मंगलवार को करंट प्रवाहित बिजली पोल की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक मुन्ना गोसाई की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कंपनी ने कई बार जर्जर पोल बदलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 18 March 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

मातम पूर्व भी पोल में करंट आने से और कई घटनाएं हो चुकी है युवक की मौत से गांव में बिजली कंपनी के प्रति आक्रोश है नावानगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में मंगलवार को करंट प्रवाहित बिजली पोल की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मुन्ना गोसाई (40 वर्ष) शिवजी गोसाईं का पुत्र है। जो गांव के मुद्रिका साह की दुकान पर समोसा खाने गया था। तभी दुकान के बगल में स्थित लोहे के बिजली पोल से टकरा गया। पोल में करंट प्रवाहित होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके पूर्व भी उस पोल में करंट आने से और कई घटनाएं हो चुकी है। लेकिन, चप्पल व जूता पहने रहने से लोगों की जान बच गई। युवक नंगे पैर था, जिससे वह करंट के प्रभाव से पोल में चिपक गया। युवक की मौत से गांव में बिजली कंपनी के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर लोहे के पुराने जर्जर पोल को बदलने के लिए कई बार कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की गई है। बावजूद, पोल को नहीं बदला गया। युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, उसके घर में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें