करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में मंगलवार को करंट प्रवाहित बिजली पोल की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक मुन्ना गोसाई की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कंपनी ने कई बार जर्जर पोल बदलने...

मातम पूर्व भी पोल में करंट आने से और कई घटनाएं हो चुकी है युवक की मौत से गांव में बिजली कंपनी के प्रति आक्रोश है नावानगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में मंगलवार को करंट प्रवाहित बिजली पोल की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मुन्ना गोसाई (40 वर्ष) शिवजी गोसाईं का पुत्र है। जो गांव के मुद्रिका साह की दुकान पर समोसा खाने गया था। तभी दुकान के बगल में स्थित लोहे के बिजली पोल से टकरा गया। पोल में करंट प्रवाहित होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके पूर्व भी उस पोल में करंट आने से और कई घटनाएं हो चुकी है। लेकिन, चप्पल व जूता पहने रहने से लोगों की जान बच गई। युवक नंगे पैर था, जिससे वह करंट के प्रभाव से पोल में चिपक गया। युवक की मौत से गांव में बिजली कंपनी के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर लोहे के पुराने जर्जर पोल को बदलने के लिए कई बार कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की गई है। बावजूद, पोल को नहीं बदला गया। युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, उसके घर में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।