Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरTraffic Management for Panchkosi Mela in Buxar Route Chart Issued

पंचकोसी मेला को लेकर जारी किया यातायात रूट चार्ट

बक्सर में पंचकोसी मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने रूट चार्ट निर्धारित किया है। ट्रक, ट्रैक्टर और बड़े वाहनों का परिचालन सुबह 2:00 बजे से मध्यरात्रि 12:00 बजे तक रोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 23 Nov 2024 08:40 PM
share Share

बक्सर, निज संवाददाता। पंचकोसी मेला को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्रशासन की ओर से रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। इसके तहत ट्रक, ट्रैक्टर एवं मालवाहक वाहनों सहित अन्य बड़े वाहन के परिचालन पर सुबह 2:00 बजे से अगले दिन मध्यरात्रि 12:00 बजे तक रोक रहेगी। इस दौरान वाहन दानी कुटिया, अहिरौली मोड़ और हुकहां के पास खड़े रहेंगे। वहीं, शहर के नगर थाना चौक से रामरेखाघाट रोड, पीपी रोड, मठिया मोहल्ला पुल तक सभी प्रकार वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। साथ ही, नगर थाना से नाथ बाबा पुल तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अलावा मुनीम चौक से यमुना चौक, ठठेरी बाजार होते हुए नगर थाना चौक तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। हालांकि, सरकारी वाहन, एंबुलेंस और शव वाहन के परिचालन की अनुमति रहेगी। इस दौरान चारपहिया और तिपहिया वाहन गोलम्बर से बाइपास रोड होते हुए ज्योति चौक, आईटीआई रोड, मठिया मोड़ और दानी कुटिया की ओर से जाएंगे। जबकि, ज्योति चौक से मठिया मोड़ और ज्योति चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए इटाढ़ी गुमटी की ओर वाहन आ-जा सकेंगे। मेला के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए सिंडीकेट, नगर भवन के सामने और आईटीआई मैदान के समीप स्थल निर्धारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें