स्टेशन रोड में जाम से परेशान रहे लोग, नहीं थे प्रशासनिक इंतजाम
डुमरांव में मंगलवार को स्टेशन रोड पर जाम से लोग परेशान रहे। प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं थी, जबकि छठ पर्व के चलते बाजार में भीड़ थी। लोडेड ट्रक आवागमन कर रहे थे। पुलिस के आने पर जाम खत्म हुआ।...
पेज पांच के लिए --------- डुमरांव, निज संवाददाता। नगर की मुख्य सड़क स्टेशन रोड में मंगलवार को जाम से लोग पूरे दिन परेशान रहे। लेकिन, जाम से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं था। लोडेड ट्रक धड़ल्ले से आवागमन करते रहे। बाजार में छठ पर्व को लेकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी थी। स्टेशन रोड में फल मंडी के बाजार सजे हुए थे। जहां ग्राहकों की भीड़ जुटी थी। स्टेशन रोड से साफाखाना रोड में जाया जाता है। साफाखाना रोड में फलों की थोक मंडी मौजूद है। लिहाजा, फल बेचने वालों से लेकर खरीदारों की भीड़ जुटी थी। रोड जाम होने से जो जहां था वहीं फंसा था। इसके बाद पुलिस के आने के बाद जाम खत्म हुआ। लोगों का कहना था कि प्रशासन को ट्रेनिंग स्कूल और महरौरा मोड़ के पास पुलिस की व्यवस्था कर बड़े वाहनों को प्रवेश करने से रोका जाना चाहिए था। लेकिन, ऐसा नहीं होने से लोग जाम से जूझते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।