घर के सदस्यों के कमरे में ताला जड़ एक लाख की चोरी
अरैला गांव में रात चोरों ने घर में सोए सदस्यों के कमरे का ताला जड़कर बक्शा तोड़कर लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। यह घटना परिवार के लिए तीसरी बार हुई है। चोरों ने सोते समय परिवार को जकड़ लिया और...

तीसरी चोरी अरैला गांव में बीती रात चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम सुबह में जब परिजनों की नींद खुली तो घटना का हुआ खुलासा डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अरैला गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने घर में सोए घर के सदस्यों के कमरे में ताला जड़ दिया। फिर बक्शा तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिजनों का कहना है कि उनके घर में तीसरी बार चोरी की घटना हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि अरैला गांव निवासी गुड्डू यादव के घर मुंडन की तैयारी चल रही थी। इसके लिए परिवार के लोग कपड़ा और अन्य जरूरी सामान की खरीददारी कर रखे हुए थे।
बताया गया कि रात्रि में चोरों ने जिस कमरे में परिवार के सदस्य सोए थे। उसमें ताला जड़ दिया। फिर अन्य कमरों में रखे बक्शे का ताला तोड़कर आभूषण,साड़ी और दस हजार नगद सहित लगभग एक लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गई। पीड़ित की मां ने बताया कि यह चोरी उनके में घर तीसरी बार हुई है। पूर्व में भी चोरी की घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन, आज तक घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हो सका। चोरी की इस घटना से पूरा परिवार दहशत में हैं। इस संबंध में डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि चोरी को लेकर अभी तक आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। आवेदन मिलने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।