Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरThe villagers refused to conduct the investigation the health team returned

जांच कराने से ग्रामीणों ने किया इंकार, लौट गई स्वास्थ्य टीम

नावानगर। एक संवाददाताही लौटना पड़ा। वहीं गिरधरबराव पंचायत के बिचली भरौली गांव मे भी जीविका समूह की पांच - छह महिलाओं ने कोरोना टेस्ट कराने से इनकार कर दिया। स्वास्थ्य टीम ने बताया कि इन महिलाओं का भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 29 April 2021 11:00 AM
share Share

नावानगर। एक संवाददाता

कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की जांच करने चोलहनचक गांव गई स्वास्थ्य कर्मियों को वैरन लौटना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग लिस्ट लेकर जब सीएचसी की जांच टीम चोलहनचक गांव पहुंची तो संक्रमितों के कन्टेक्ट में आए लोगों ने जांच कराने से इंकार कर दिया। जिससे स्वास्थ्य टीम को सूची में अंकित लोगों की जांच किए बिना ही लौटना पड़ा। वहीं गिरधरबराव पंचायत के बिचली भरौली गांव मे भी जीविका समूह की पांच - छह महिलाओं ने कोरोना टेस्ट कराने से इनकार कर दिया। स्वास्थ्य टीम ने बताया कि इन महिलाओं का भी विभाग द्वारा जारी किए गए संक्रमितों के कन्टेक्ट सूची में नाम दर्ज था। लोगों की इस असहयोग व लापरवाही पूर्ण व्यवहार से कोरोना को हराने में प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय सहित प्रखंड के चार गांवों पश्चिमी भरौली, बिचली भरौली, चोलहनचक व गिरधरबराव में कन्टेक्ट ट्रेसिंग के तहत 79 लोगों की जांच की गई। जिसमें आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि दर्जनों लोग जांच कराने से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें