शिक्षक के आत्मदाह के प्रयास को प्रशासन ने किया विफल
कर अपना बलिदान करने पहुंचे थे। उन्हें देखते ही डीईओ कार्यालय के कर्मी और पहले से तैनात पुलिस प्रशासन ने उन्हें धर दबोचा और उनके प्रयास को विफल कर दिया। संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर ने बताया कि वे अपने...
बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को एक शिक्षक द्वारा आत्मदाह करने के प्रयास को प्रशासन ने विफल कर दिया। बुधवार को करीब सवा तीन बजे थे। वेतन भुगतान समेत कई मांगों के समर्थन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, डुमरांव के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद जैसे ही डीईओ कार्यालय पहुंचे अफरा-तफरी मच गई। पूर्व नियोजित आह्वान के अनुसार आज वे अत्मदाह कर अपना बलिदान करने पहुंचे थे। उन्हें देखते ही डीईओ कार्यालय के कर्मी और पहले से तैनात पुलिस प्रशासन ने उन्हें धर दबोचा और उनके प्रयास को विफल कर दिया।
संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर ने बताया कि वे अपने साथ किरासन और माचिस लेकर पहुंचे हुए थे। पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग के कर्मियों ने उन्हें काफी समझा कर बैठाए हुए थे। आत्दाह करने पहुंचे शिक्षक मुक्तेश्वर ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी ने मोबाइल पर इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की। बात करने के बाद उन्होंने बताया कि डीईओ ने दो दिनों के अंदर उनकी मांग मान लेने का भरोसा दिया है। वहीं इस मामले में शिक्षक को डुमरांव एसडीओ ने अपनी समस्या को लेकर मिलने की बात कही। दोनों अधिकारियों के भरोसा दिए जाने के बाद बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, डुमरांव के अध्यक्ष मुक्तेश्वर मान गये और प्रशासन ने उन्हें वहां से जाने की सहमति दी।
बता दें कि वे अपनी मांगों के समर्थन में बीते 18 जनवरी को स्टेशन रोड स्थित कवलदह पोखर परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे थे। उस समय भी उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा देकर अनशन तोड़वाया गया था। इस तरह से कई बार उन्होंने आंदोलन किया और नतीजा नहीं निकला। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की मनमानी से तंग आकर उन्होंने जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष आत्मदाह कर बलिदान करने का कठोर फैसला लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।