Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTeachers Skipping Schools Despite E-Education Portal Rules Strict Action Imminent

स्कूल से बाहर बनी उपस्थिति, तो नपेंगे प्रधानाध्यापक

शिक्षा विभाग की सख्ती के बावजूद कई शिक्षक ई शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिती दर्ज कराए बिना स्कूलों से गायब रह रहे हैं। कई स्कूलों में शिक्षक मध्यांतर के बाद भी विद्यालय छोड़ देते हैं, जिससे शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 21 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल से बाहर बनी उपस्थिति, तो नपेंगे प्रधानाध्यापक

सख्ती शिक्षा विभाग की लाख पाबंदी के बावजूद स्कूल से गायब रह रहे शिक्षक ई शिक्षाकोष पोर्टल पर स्कूल के बाहर से बन रही है शिक्षकों की हाजरी नावानगर, एक संवाददाता। ई शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों को विद्यालय में आने व जाते समय अपनी हाजरी दर्ज करने की पाबंदी के बावजूद भी प्रखंड के अधिकतर स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। यही नहीं अभी भी बहुत सारे स्कूलों में मध्यांतर के बाद शिक्षकों के चले जाने का प्रचलन कायम है, जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रही है। यह बात शिक्षा विभाग द्वारा ई शिक्षाकोष पोर्टल की जांच पड़ताल के बाद उजागर हुआ है। बहुत से स्कूलों में शिक्षक व शिक्षिकाएं विद्यालय पहुंचने के बजाय बाहर से ही उपस्थिति बना रहे हैं। विभाग द्वारा शिक्षकों की इस मनमानी व अनुशासनहीनता पूर्ण रवैया में उस स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की संलिप्तता पाई गई है। जिसे लेकर विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगे से जिस विद्यालय में इस तरह के मामले पाए जाएंगे, उसकी सारी जवाबदेही उस विद्यालय के प्रभारी या प्रधानाध्यापक का तय करते हुए उन्हें निलंबित करने की करवाई की जाएगी। बीईओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है, कि ई शिक्षाकोष पोर्टल के अवलोकन से पता चल रहा है, कि कई शिक्षक समयावधि से पूर्व विद्यालय छोड़कर अन्यत्र जगह से अपनी उपस्थिति इन और आउट कर रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा भीसी में यह निर्देश प्राप्त हुआ है, कि इस तरह के मामले में उस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर करवाई की जय। कारण कि ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध प्रधानाध्यापक द्वारा विभाग को सूचित नहीं किया जाता है, जो शिक्षकों की इस कृत में उनकी संलिप्तता को उजागर करता है। विभागीय निर्देश के आलोक में इस तरह के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निलंबन की करवाई करने के लिए वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें