Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTeachers Honored at Retirement Ceremony in Brahmpur School

शिक्षक की भूमिका समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाना

ब्रह्मपुर के भादा मिडिल स्कूल में सेवानिवृत्त शिक्षकों हरिश्चंद्र पाठक और रमेश कुमार के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीईओ अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 4 April 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक की भूमिका समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाना

युवा के लिए -- ब्रह्मपुर। अंचल के बराढ़ी पंचायत अंतर्गत मिडिल स्कूल भादा में अवकास प्राप्त शिक्षक हरिश्चंद्र पाठक व रमेश कुमार के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीईओ अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते। वह आजीवन शिक्षक की भूमिका में रहते हुए समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाते रहते हैं। इस दौरान डीईओ ने सेवानिवृत्ति दोनों शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईओ जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षा संघ के राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष रामावतार पांडेय ने की और संचालन मिडिल स्कूल धरौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक विमलेश ओझा ने किया। समारोह में मौजूद अतिथियों का स्वागत मिडिल स्कूल भादा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सिंह द्वारा अंगवस्त्र देकर किया गया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वेदपाल सिंह, लालबाबू मिश्र, विजय बहादुर सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख अयोध्या सिंह व पूर्व मुखिया नागेंद्र मिश्र मौजूद रहे। समारोह में डीईओ द्वारा वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें