संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत
नावानगर में 28 वर्षीय युवक नीरज कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वह सुबह अपने परिवार के साथ जमीन पर काम करने गया था, तभी अचानक गिर पड़ा। इलाज के लिए बक्सर ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने...

नावानगर। स्थानीय थाना स्थित गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है। युवक की पहचान नावानगर निवासी राम बहादुर सिंह के पुत्र नीरज कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक सोमवार की सुबह आठ बजे से नावानगर-भटौली मार्ग पर परिजनों के साथ अपनी जमीन पर किसी काम को लेकर गया था। इसी बीच युवक गिर पड़ा। घटनास्थल पर मौजूद लोग इलाज के लिए बक्सर ले गए। लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।