Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSubsidy for Purchasing Modern Septic Tank Cleaning Vehicles Under Namaste Scheme

पीपीई किट सीवर व सेप्टिक टैंक कर्मियों को कराया उपलब्ध

बक्सर नगर परिषद में शुक्रवार को सफाईकर्मियों को नमस्ते योजना के तहत स्वास्थ्य संबंधी उपकरण और पीपीई किट प्रदान किए गए। इस योजना के अंतर्गत सफाईकर्मियों को सेप्टिक टैंक सफाई वाहन खरीदने पर सब्सिडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 27 Dec 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on

खुश सेप्टिक टैंक सफाई वाहन खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी का लाभ पीपीई किट कर्मियों को हानिकारक गैस, विषैले पदार्थों से बचाएंगे फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शुक्रवार को नगर परिषद में सफाईकर्मियों के साथ खड़े ईओ आशुतोष गुप्ता। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नमस्ते योजना यानी ‘राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बक्सर नगर परिषद के 05 सीवर व सेप्टिक टैंक कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधित उपकरण व सुविधाएं प्रदान की गयीं। इसके तहत ईओ आशुतोष गुप्ता ने पांचों कर्मियों को आधुनिक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीइ किट) वितरित किया। जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले बूट्स, वर्दी, हेलमेट, रिफ्लेक्टिव जैकेट, दस्ताने, प्रोटेक्टिव गॉगल्स, मास्क सहित टूल्स और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण शामिल थे। स्वच्छता अधिकारी रवि सिंह ने बताया कि नमस्ते योजना के तहत इन कर्मियों को कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वास्थ्य बीमा कवर और विभिन्न लाभों से जोड़ा जायेगा। जो सफाईकर्मी सेप्टिक टैंक सफाई वाहन खरीदना चाहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जायेगा। इसे लेकर नप में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि नप क्षेत्र के लिए तीन सेप्टिक टैंक उपलब्ध है। ईओ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मियों की कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करना साथ ही उचित संसाधन व उपकरण प्रदान करना है। बताया कि जो सफाई मित्र सेप्टिक टैंक सफाई वाहन खरीदना चाहते हैं, उन्हें सब्सिडी के माध्यम से यह वाहन उपलब्ध कराया जायेगा। क्या है नमस्ते योजना का लाभ नमस्ते योजना के तहत प्रदान किए गए पीपीई किट कर्मियों को हानिकारक गैसों, विषैले पदार्थों व अन्य खतरनाक परिस्थितियों से बचाएंगे। उपकरणों के उपयोग से कर्मियों में होने वाली बीमारियों व चोटों में कमी आएगी। इससे कर्मियों का आत्मविश्वास व उत्पादकता बढ़ेगी। इस पहल के जरिए उन्हें समाज में गरिमा के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। ईओ ने कहा, सफाई कर्मचारी शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें