Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsStudents Face Exclusion from Government Schemes Due to Lack of Aadhaar Seeding

छात्र-छात्राओं का आधार बैंक खाता सिडिंग जरूरी

बक्सर में, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने छात्रों को आधार सिडिंग कराने का निर्देश दिया है। ई-शिक्षा कोष पर 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों में से अधिकांश के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 10 Jan 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on

वंचित सिडिंग नहीं रहने पर योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा विशेष कैंप लगा आधार सिडिंग करने का दिया निर्देश बक्सर, हमारे संवाददाता। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 75 प्रतिशत उपस्थित जिन छात्र-छात्राओं की दर्ज है। उसमें से अधिकत्तर का बैंक खाता से आधार लिंक नहीं है। जिस कारण ऐसे छात्र-छात्राएं सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं से वंचित रह जाएंगे। इस बात को देखते हुए कैंप लगाकर आधार सिडिंग कराने का निर्देश योगेंद्र सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा-सह-नोडल पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। दिये अपने निर्देश में कहा है कि सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वालों की सूची ई-शिक्षा कोष पर अपलोड है। परंतु उनके खाता में राशि नहीं जा पा रही है क्योंकि उनका खाता आधार से लिंक नहीं है। जब तक आधार खाता लिंक नहीं रहेगा। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। बता दें कि विभाग के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को लाभ मिलता है जिनकी विद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत हो। यदि उपस्थित 75 प्रतिशत से कम रहती है वैसे छात्र-छात्राएं सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। वहीं दूसरी ओर लगातार जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से आधार सिडिंग कार्य कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें