Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरStudent Credit Card Awareness Campaign Empowers Youth in Bihar

ओझाबरांव और मुरार उच्च विद्यालय में दी गई योजनाओं की जानकारी

शनिवार को मुरार में छात्र-छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 23 Nov 2024 08:38 PM
share Share

युवा के लिए -------- फोटो संख्या-14, कैप्सन- शनिवार को मुरार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जागरूकता अभियान में भाग लेती छात्राएं। चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखण्ड के मर्सहियां पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाबरांव एवं प्लस टू उच्च विद्यालय मुरार में छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तार के साथ बताया गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझा बरांव में आयोजित शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के 02 एवं कुशल युवा कार्यक्रम के 24 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि, प्लस टू उच्च विद्यालय मुरार में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के 03 एवं कुशल युवा कार्यक्रम के 71 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अहर्ताएं एवं शर्त पर भी चर्चा की गई। शिविर में विद्यार्थी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, जिला निबंधन परामर्श केंद्र के सहायक प्रबंधक मो. मुमताजुद्दीन, राजन कुमार, रविशंकर, पंचायती राज प्रतिनिधि, विकास मित्र, जीविका कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें