Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरStreet Lights Installed at Ganga Ghat to Aid Cremation Process

दूधिया रौशनी से जगमग हुआ मुक्तिधाम का गंगा किनारा

बक्सर के मुक्तिधाम में पहली बार स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। चार पोल पर कुल आठ लाइटें स्थापित की गई हैं, जिससे अंधेरे में शव जलाने में लोगों को होने वाली परेशानियों का समाधान हुआ है। नगर परिषद की मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 22 Nov 2024 08:37 PM
share Share

पेज तीन के लिए -------- अच्छी पहल नदी तट पर लगे चार पोल पर कुल आठ स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है अंधेरा होने से यहां शव जलाने में लोगो को काफी समस्या होती थी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चरित्रवन स्तिथ मुक्ति धाम के गंगा तट को रौशनी से गुलजार कर दिया गया है। नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरून निशा के सार्थक पहल से मुक्तिधाम तट पर पहली बार स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि मुक्तिधाम परिसर में रौशनी का प्रबंध तो पहले से ही था। लेकिन नदी तट के आसपास अंधेरा होने से यहां शव जलाने में लोगो को काफी समस्या होती थी। अक्सर लोगों द्वारा यहां भी रौशनी की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। इसी को देखते हुए बीते दिनों नदी तट पर लगे चार पोल पर कुल आठ स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। बताया कि यहां 150 वाट की चार लाइट और 90 वाट की चार लाइट लगाई गई है। वहीं यहां मौजूद लोगों ने बताया कि नप द्वारा यहां रौशनी का प्रबंध करने के कारण लोगों को अंधेरे में शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए आने वाली परेशानियों से निदान मिल गया है। अक्सर नदी तट पर अंधेरा होने से लोगों को शव के अंतिम संस्कार से लेकर नंगे पांव नदी तक जाने में परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब रौशनी के पर्याप्त इंतजाम हो जाने से समूचा घाट किनारा दूधिया रौशनी से जगमग हो उठा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें