गांवों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मिस्त्री वसूल रहे रुपए
बिजली कंपनी पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगा रही है, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर कुछ मिस्त्री अवैध शुल्क मांग रहे हैं, जबकि अधिकारियों का कहना है कि कोई...
पेज पांच के लिए -------------- शिकायत नियमों को ताक पर रख स्मार्ट मीटर के नाम पर कर रहे वसूली स्मार्ट मीटर से बिजली कंपी को बकाया बिल से राहत मिलेगी केसठ, एक संवाददाता। बिजली कंपनी पुराने मीटर को हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगा रहा है। हालांकि, ग्रामीण स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध भी कर रहे हैं। लेकिन, नियमों के अनुसार लाभुकों को अब स्मार्ट मीटर लगाना है। स्मार्ट मीटर से बिजली कंपी को बकाया बिल से राहत मिलेगी। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश के आलोक में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाना है। इस दौरान स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर कुछ मिस्री पैसे भी ऐंठ रहे हैं। यह मामला गांव के बस स्टैंड के समीप एक लाभुक का है। जहां एक मिस्त्री स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंचा और स्मार्ट मीटर के लिए 400 रुपए मांगा। इसका विरोध किया और कहा कि यह स्मार्ट मीटर का शुल्क है। सूत्रों की माने तो ऐसे दर्जनों मिस्त्री स्मार्ट मीटर के नाम पर राशि वसूल रहे हैं। कहते है अधिकारी जेई अविनाश कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। शिकायत मिलने पर ऐसे मिस्त्री पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाभुकों से स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर किसी मिस्त्री द्वारा पैसे की मांग करने पर तुरंत विभाग को सूचना देने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।